किच्छा:सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सिरौली को नगर पंचायत बनाने की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को सिरौली कलां में पूर्व प्रधान के कार्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए। उन्होंने सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि पहले सरकार ने सिरौली कलां को नगर पालिका से हटाकर नगर अगला पंचायत का दर्जा दिया था। ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि मांग के अनुसार विकास कार्य करें, लेकिन चुनिंदा लोग, कोर्ट जाने पर सरकार को सिरौली को नगर पंचायत बनाने का अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। शासन ने अधिसूचना जारी कर सिरौली को नगरपालिका से बाहर कर ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया है। इस कारण सिरौली कलां का विकास नहीं हो पा रहा है। लोग परेशान हैं। सड़कों पर पानी भरा है। पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। चारों और गंदगी का अंबार है। नासिर हुसैन ने सरकार से सिरौली को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालो में नासिर हुसैन, तौसीफ अंसारी, अफसार कुरैशी, अनीस अहमद, जलीस अहमद, बाबू सलमानी, अबरार अहमद, शाहिद अहमद, मोहम्मद जाकिर, यूनुस कुरैशी, शाहिद अंसारी, ताहिर अंसारी, आसिफ अंसारी, मोहम्मद अथर, शहादत अली, मोहम्मद उमर, नन्हे मंसूरी, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद सद्दीक, शाहिद कुरैशी, नईम अंसारी, शकील शाह, वकील शाह, जाहिद अंसारी, फारूक अंसारी आदि थे।