शिक्षा विभाग में हो रहा है चोरी छिपे दूसरे जिले में नियुक्त लेने का खेल, नौकरी पा चुके बेसिक शिक्षक गुपचुप पहुंचे दूसरे जिलों में काउंसलिंग कराने
उत्तराखंड में प्राथमिक सहायक शिक्षकों की भर्ती में शुक्रवार को तीसरी काउंसलिंग में हो रही है जिसमें प्रतीक्षा सूची में आए अभ्यर्थियों में से प्राथमिक सहायक शिक्षकों का चयन किया जाएगा। परंतु पूर्व की प्रथम और द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हुए तथा नियुक्ति पा चुके सैंकड़ो शिक्षक गुपचुप आकस्मिक अवकाश लेकर अन्य जिलों में काउंसलिंग में प्रतिभा करने के लिए पहुंच चुके हैं। शिक्षा विभाग से बिना एनओसी लिए शुक्रवार को होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में शामिल होने यह बेसिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पा चुके शिक्षकों के दोबारा चयन से प्रतीक्षा सूची के सैंकड़ों बेरोजगार अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हो जाएंगे। साथ ही पूर्व में चयनित सहायक अध्यापक अपने मूल तैनाती जिलों से गुपचुप नवीन जिलों में तैनाती पा जाएंगे। जिससे दूरस्थ जिलों में प्राथमिक शिक्षकों के पद फिर से खाली रह जाएंगे। विभाग द्वारा इसके लिए कोई भी कड़े एवं सुस्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं ऐसे में तमाम बेरोजगार अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हो रहे हैं। बेरोजगार संगठनों ने इस मामले में गहरी आपत्ति दर्ज की है।