बड़ी खबर:पुलभट्टा पुलिस ने कार में 48 किलो गांजा ले जाते दो तस्करों को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

किच्छा:उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर श्री मणिकान्त मिश्रा महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 14/15-09-2024 की देर रात्रि दौराने सघन वाहन चैकिग मे उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर बहेडी रोड पर नेशनल ढाबे के पास से कार Toyota Etios रजि0 न0 UK04L6040 को पकडा तथा कार मे सवार 1- मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर 2. श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर से 11 पैकेट्स मे भरी 47.998 किलोग्राम गांजे की बडी खेप बरामद की । दोनो अभि0गण से विस्तृत पूछताछ की तो इन्होने बताया कि गांजे की यह बडी खेप ट्रा0 कैम्प निवासी तस्कर दीपक गायन की है । दीपक गायन नशे का बडा सौदागर है जो पहले भी तस्करी मे जेल जा चुका है । दीपक गायन ने बरामद माल उडीसा राज्य से मगाया है । उडीसा मे यह माल सस्ते मे मिल जाता है जिसे उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के आस पास के क्षेत्र मे फुटकर मे महगे दामो पर बेचते है । पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभि0गण मुकेश व श्रवण तथा इनके लीडर दीपक गायन के विरूद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR N0-148 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकडा गया अभि0 श्रवण पूर्व मे भी हाथी दांत तस्करी मे जेल जा चुका है तथा दीपक गायन के लिए लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहा था । इनके आपराधिक इतिहास की और जानकारी की जा रही है । नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । बरामद माल की कीमत 07 लाख 50 हजार रूपये है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर
2. श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

वांछित अभि0
दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन वर्ष निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर

 

बरामदगी:-
1- 47.998 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 07 लाख रूपये
2- कार Toyota Etios रजि0 न0 UK04L6040

अपराधिक इतिहास –अभि0 दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन
1-FIR N0-10/2022 U/S 8/20/60 NDPS ACT रूद्रपुर
2-FIR N0-63/2015 U/S 60 EX ACT-रूद्रपुर
3-FIR N0-314/2015 U/S 60 EX ACT-रूद्रपुर
4-FIR N0-177/2018 U/S 60 EX ACT-रूद्रपुर
5–FIR N0-124/2019 U/S 60 EX ACT-रूद्रपुर
6-FIR N0-97/2020 U/S 60 EX ACT-रूद्रपुर
7–FIR N0-02/2024 U/S 8/22/29/60 NDPS ACT-पुलभट्टा
8-FIR N0-148/2024 U/S 8/20/29/60 ACT-पुलभट्टा

अपराधिक इतिहास –अभि0 श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर
अभि0 के विरूद्ध वन विभाग चौकी मे हाथी दांत तस्करी का अभियोग पंजीकृत है ।

अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीम:- थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट , उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 हेम चन्द तिवारी, हे0का0 फिरोज खान, हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त

Ad Ad Ad Ad
Breaking News