मोबाइल यूनियन द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट करते हुए कैंपेन की शुरुआत

खबर शेयर करें -

किच्छा। मोबाइल यूनियन द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट करते हुए कैंपेन की शुरुआत की गई। इसमें ग्राहकों से अपील की गई है कि वह ऑनलाइन खरीदारी से बचे स्थानीय बाजार से खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था व व्यापारी भाइयों को मजबूत करें। इसमें व्यापारियों द्वारा बताया गया कि देश में आए कोई आपदा हो या कोई धार्मिक आयोजन लोकल बाजार का व्यापारी ही इन सब में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेता है। व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को यह भी आश्वासन दिया गया कि वह ऑनलाइन से कम कीमतों पर ऑफ लाइन मार्केट में सामान उपलब्ध कराएंगे तथा हर खरीद पर एक निश्चित उपहार के साथ ही एक लकी ड्रॉ कूपन उपलब्ध कराएंगे जिसके माध्यम से ग्राहकों को 41 पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार डबल डोर फ्रिज, तृतीय पुरस्कार ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन रखी गई है। कार्यक्रम में  मोबाइल यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा प्रचार वाहन को सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखते हुए रवाना किया गया। इस अवसर पर मोबाइल यूनियन अध्यक्ष शशांक सिंह, संरक्षक स्वर्ण सिंह, संरक्षक पंकज जयसवाल, वरिष्ठ सदस्य अमित कुमार, विवेक मुंजल, हरिओम शर्मा, जिम्मी भाई, रवि छाबड़ा, मनमोहन सिंह, नफीस भाई, सिद्धांत मुंजल, रिंकू कोहली, मोहम्मद अदनान थे।

Ad Ad
Breaking News