द्वाराहाट के द्वारसों संकुल में खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम
द्वाराहाट, संकुल संसाधन केंद्र द्वारसों के विद्यालयों की संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज द्वारसों में किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता से हुआ जिसमें 50 मीटर दौड़ में निर्मल राणा, प्राथमिक विद्यालय मनबजूना, 100 मी० दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ दोनों में प्रतीक कुमार टम्टा प्राथमिक विद्यालय मनबजूना, 200 मी दौड़ में निर्भय कुमार प्राथमिक विद्यालय भैंसोली विजेता बने। वहीं प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ दोनों में अंकिता राणा, प्राथमिक विद्यालय मनबजूना, 100 मी० दौड़ में चित्रा प्राथमिक विद्यालय कारखेत, एवं 400 मीटर दौड़ में बरखा प्राथमिक विद्यालय मनबजूना विजेता बने।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में निर्मल राणा प्राथमिक विद्यालय मनबजूना तथा बालिका वर्ग में अंकिता राणा प्राथमिक विद्यालय मनबजूना विजेता बने। वहीं खो खो प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मनबजूना की टीम विजेता रही। वहीं जूनियर स्तरीय बालक वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल उरोली के ऋत्विक राणा 100 मीटर, 200मीटर व 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर तथा 400 मीटर दौड़ में नमन राणा प्रथम पर रहे। वही जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल उरोली की कंचन 100मीटर दौड़ व 600 मीटर दौड़ में प्रथम, 200मीटर दौड़ में पूनम, 400मीटर दौड़ में आकांक्षा प्रथम स्थान पर रही। जूनियर स्तर लम्बी कूद में जूनियर हाईस्कूल उरोली के नमन राणा तथा ऊंची कूद में ऋत्विक राणा ने बाजी मारी। जूनियर स्तर पर आयोजित बालक वर्ग गोला फेंक व चक्का फेंक दोनों प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल उरोली के छात्र प्रियांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाईस्कूल उरोली की आकांक्षा जूनियर स्तर बालिका वर्ग में गोला फेंक व लम्बी कूद तथा ऊंची कूद तीनों प्रतियोगिताओं में विजेता बनी। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों में संकुल प्रभारी द्वारसों गजेन्द्र किरौला, बची बिष्ट, कमला पुजारी, सविता साह, पूजा साह, नीलम टम्टा, रमेश चंद्र पुजारी, मुमताज खान, विनीता उपाध्याय, देवेन्द्र परिहार, गीता आर्या, गोविन्द लाल, राजेन्द्र कुमार, दिनेश चंद्र, खुशबू वर्मा, प्रतिभा फर्त्याल, वीर सिंह, सुरेश कुमार, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

