दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव एनयू खान ने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर संगठन के बारे में वार्ता की।
मंगलवार को एनयू खान 24 अकबर रोड दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। खान ने बताया कि इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और काजी निजामुद्दीन से मुलाकात की। खान ने बताया कि उन्होंने पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए शीर्ष नेतृत्व से वार्ता की है।






