ऊधम सिंह नगर पुलिस का बड़ा एक्शन :मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गो तस्कर घायल

खबर शेयर करें -

किच्छा:पुलिस ने गो तस्कर के बीच मंगलवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज था आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम मगलवार की सुबह कलकाता चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश ने बाइक से उतरकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया मौके पर पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि तस्लीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड-15 किच्छा जो कि गौतस्कर के पैर में कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पाव में गोली लगी है। इस अपराधी पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हत्या, गौ तस्करी, पशु चोरी के मुकदमे पंजीकृत है।

 

बाइट,,,, मणिकांत मिश्रा ssp

Ad Ad
Breaking News