DM उदयराज सिंह को मिला सेवा विस्तार, इस जिले के तीन महीने और बने रहेंगे डीएम,

खबर शेयर करें -

अपनी कार्यशैली से सरकार जनता में अलग छाप छोड़ चुके ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज सिंह को सरकार ने 06 माह का सेवा विस्तार दे दिया है। कार्मिक ने उनके सेवा सेवा विस्तार पर मोहर लगा दी है, जिसके बाद बाद वह ऊधमसिंहनगर में ही तीन माह और डीएम बने रहेंगे।
ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज सिंह सेवानिवृत्त होने वाले थे, जिसको लेकर काफी दिनों से उनके स्थानांतरण की चर्चा चल रही थी, कयास लगाए जा रहे थे, डीएम उदयराज सिंह जाने वाले हैं। उनकी जगह कौन आने वाला है, इसको लेकर खूब चर्चा चल रही, इसी बीच आज एक अच्छी खबर समाने आई है। सरकार ने उनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए काफी मंथन के बाद 06 माह का सेवा विस्तार दे दिया है, जिसके बाद उनके 03 माह तक ऊधमसिंहनगर तक ऊधमसिंहनगर में रहेंगे यह तय हो गया। ऊधमसिंहनगर में तैनाती के बाद डीएम उदयराज की अच्छी कार्यशैली से जनता काफी खुश नजर आई है, उनके कामों की तारीफ पक्ष और विपक्ष दोनों करते रहे, रुद्रपुर मुख्यालय पर उनके द्वारा हटवाए गए कूड़े के पहाड़ की भी जमकर तारीफ हुई थी, समाजसेवी, व्यापारियों, धार्मिक संस्थाओं के साथ शहर के हर व्यक्ति ने उनका स्वागत किया था। शहर में बन रहे वेंडिंग जोन को लेकर भी डीएम की लगातार तारीफ हुई है। अपने कार्यालय में जनता के हर व्यक्ति से मिलना,उनकी समस्याओं का समाधान करना भी काफ़ी तारीफ कि वजह रही है। फिलहाल उनका सेवा विस्तार ऊधमसिंहनगर के लिए मील पत्थर साबित होगा।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News