द्वाराहाट के शिक्षकों ने सीखे बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान शिक्षण के गुर
द्वाराहाट, विकासखंड में प्राथमिक संवर्ग के सहायक अध्यापकों का बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का 3 दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे का आज बीआरसी द्वाराहाट और सीआरसी रियूनी में एक साथ आगाज़ हुआ। प्रशिक्षण का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षाधिकारी वंदना रौतेला ने कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर में इस प्रशिक्षण को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य परख पोर्टल और आंकलन पर कार्य तथा विद्यालयों के नवाचारी क्रियाकलापों को अन्य विद्यालयों तक पहुंचाना है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रशिक्षण से प्राप्त संप्राप्ति को विद्यालय के बच्चों तक पहुंचाकर उन्हें निपुण विद्यार्थी बनाने मेंअपना योगदान दे। ब्लॉक समन्वयक दीपक पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण विकासखंड सभी 100 प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को 3 बैचों में दिया जा रहा है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण बीआरसी द्वाराहाट में दिया जा चुका है। प्रशिक्षण केन्द्र रियूनी नोडल अधिकारी मनीष अधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समस्त सामूहिक रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। बच्च्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुनिश्चित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि प्रतिवर्ष हमारे द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों के लिए शैक्षिक कार्ययोजनाओं का निर्माण तथा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इस दौरान रियूनी प्रशिक्षण स्थल पर नोडल अधिकारी मनीष अधिकारी, ब्लॉक एफ एल एन समन्वयक दीपक पाण्डेय, एम टी राकेश पाण्डेय, मनीष वर्मा, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से आदित्य, नविता वर्मा, सीआरपी कविता बिष्ट, हेमन्त कुमार, प्रसून अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, योगेश कुमार, वीर सिंह, महेश कुमार, विनीता उपाध्याय, रेनु दरमोली, पूजा अग्रवाल सहित कुल 27 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
