द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट को पुरानी पेंशन मांग पर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, विधायक ने गैरसैंण सत्र में पुरानी पेंशन मामले को उठाने का दिया आश्वासन।

खबर शेयर करें -

द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट और चौखुटिया के बैनर तले सभी शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर आज क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने विधायक को एक ज्ञापन इस आशय से प्रेषित किया कि वे कर्मचारियों के हित में नई पेंशन योजना का पुरजोर विरोध करेंगे और सरकार पर आगामी गैरसैंण विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मुखरता से उठाएंगे। विधायक ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर गंभीर हैं और आगामी सत्र में भी इस विषय को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा तथा कर्मचारियों के हित में उचित निर्णय लेने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। ज्ञापन देने वाले वालों में द्वाराहाट ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंद बल्लभ मैनाली, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण आर्या, संरक्षक गणेश भट्ट, सलाहकार डॉक्टर बलवंत अधिकारी, महिला शाखा की अध्यक्ष प्रीति अधिकारी, पूजा गोस्वामी, भावना हरबोला, दीपा नेगी आदि उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष निरंजन कुमार, जूनियर संगठन के अध्यक्ष पुष्कर कुंवर, एनएमओपीएस चौखुटिया ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष जीवन मेहरा, सचिव सुबोध कांडपाल, गिरधर राणा, बालम सिंह, मनीष पांडे, मनमोहन अधिकारी, ललित प्रसाद पांडे, पूरन मैनाली गंगाधर त्रिपाठी समेत तमाम शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। एनएमओपीएस के जिला आईटी सेल प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अल्मोड़ा जिले की विधानसभाओं के माननीय विधायकों को इस प्रकार के ज्ञापन और मुख्यमंत्री जी को राखी भेजने का कार्य किया जा रहा है। जिससे हजारों पेंशन विहीन राजकीय कर्मियों के इस ज्वलंत मुद्दे पर विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा हो सके।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News