पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से की भेंट,

खबर शेयर करें -

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से की भेंट, आदि कैलाश हेतु हैली सेवा व किच्छा में फायर स्टेशन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृति पर जताया आभार

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज देहरादून में शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के दर्शनार्थ पंतनगर से धारचूला अथवा निकटतम स्थान तक हैली सेवा प्रारंभ किए जाने की मांगपत्र सौंपा एवं किच्छा में फायर स्टेशन भवन निर्माण हेतु ₹4 करोड़ की स्वीकृत धनराशि प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

पूर्व विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पंतनगर एयरपोर्ट से हैली सेवा प्रारंभ की जाए, जिससे आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने उल्लेख किया कि हल्द्वानी से मुनस्यारी हेतु हैली सेवा पहले से चालू है, ऐसे में पंतनगर से भी इस सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा क्षेत्र में फायर स्टेशन भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा ₹4 करोड़ की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पहले कार्यकाल के दौरान यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ने किच्छा में आयोजित जनसभा के दौरान की थी। तत्पश्चात तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा खुरपिया क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के निकट भूमि चिन्हित की गई थी, परंतु उक्त भूमि एम्स निर्माण हेतु आवंटित हो जाने से योजना बाधित हो गई थी। अब पुनः इस सेवा की स्वीकृति से किच्छा एवं आसपास के क्षेत्रों को अत्यंत लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों एवं मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Ad Ad
Breaking News