उत्तराखंड एसटीएफ किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 262 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं किच्छा प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निशा यादव आईपीएस और प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम को थाना किच्छा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान आजाद नगर से पंत पुरा स्थित शिव मंदिर के पास किच्छा के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।इसके अलावा पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
चमन बाबू (30) पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली।
मोहम्मद शादाब अंसारी (23) पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनियां, जिला बरेली।
पुलिस टीम
पुलिस टीम*
1) प्रभारी कोतवाली किच्छा सुश्री निशा यादव (आईपीएस) 2) निरीक्षक श्री धीरेंद्र कुमार
3) वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री सतीश शर्मा
3)उपरीक्षक श्री हेमचंद्र तिवारी चौकी प्रभारी दरऊ।
4)उप निरीक्षक श्री विनोद चंद्र जोशी (एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
5) अपर उप निरीक्षक श्री जगबीर शरण (एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
6) कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान (एएनटीएफ कुमाऊं रेंज) 7)कांस्टेबल 875 उमेश सिंह, कोतवाली किच्छा
📕प्रेस नोट कोतवाली किच्छा📕
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय सितारगंज के पर्यवेक्षण व प्रभारी कोतवाली किच्छा व एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दौराने चैकिंग दिनांक 06.3.25 को आजाद नगर से पंतपुरा नौडांडी को जाने वाली सड़क पर शिव मन्दिर पुलिया के पास 02 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 126 ग्राम एवं 136 ग्राम अवैध स्मैक कुल 262 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया, दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली किच्छा मैं FIR न. 75/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1) चमन बाबू पुत्र नेमचंद निवासी ग्राम राय नवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली।
2) मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद युनुस अंसारी निवासी मुंडिया देवरनिया थाना देवरनिया जिला बरेली।
📦 *बरामदगी* 📦
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।






