वन विभाग की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सिरौली कला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर में इकबाल हुसैन S/O खुदा बख्श एवं जलील अहमद S/O अजीब खान के घर पर छापा मारने पर एक अवैध लकड़ी की टाल पर लगभग 50 कुंतल जलौनी एवं एक पिकअप Uk06CB 8480 को अवैध रूप से मिश्रित जलौनी अभिवहन करते हुए पकड़ा गया। बरामद जलौनी एवं पिकअप को बन परिसर लाल कुआं डॉली रेंज में सुरक्षित रखा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है






