किच्छा प्रशासन ने धाधा फार्म की 70 एकड़ सरकारी भूमि पर लिया कब्जा, बने अवैध ढ़ाचे को किया ध्वस्त, आगे की कार्यवाही जारी- कौस्तुभ मिश्रा, उपजिलाधिकारी, किच्छा

खबर शेयर करें -

किच्छा:प्रशासन की टीम ने धाधा फार्म में 70 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा प्राप्त किया। प्रशासन की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया। टीम ने भूमि की नपाई कर अपने कब्जे में लिया। वर्ष 1994 में चकबंदी अधिकारी ने धाधा फार्म में 70 एकड़ बंजर एवं नदी की भूमि को खातेदारों के नाम दर्ज कर भूमिधरी का अधिकार दे दिया था। इसके बाद वर्ष 1997 में बंदोबस्त अधिकारी ने पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद यह मामला विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। गुरुवार को न्यायालय अपर जिलाधिकारी के आदेश के आने के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में राजस्व, चकबंदी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर 70 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया। एसडीएम ने कहा कि खुर्द-बुर्द की गई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की साथ ही  धाधा गांव में 70 एकड़ पर सरकारी जमीन पर कब्जा लिया गया एवं उपलब्ध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पुलिस प्रशासन की टीम में उपस्थिति रही चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पंत एवं तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी सहायक चकबंदी अधिकारी संदीप कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News