किच्छा पुलिस ने 172.80 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार,

खबर शेयर करें -

किच्छा:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे *नशा मुक्त उत्तराखंड* अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम कार्यवाही करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी कोतवाली किच्छा व एसटीएफ एएनटीएफ कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये दिनाक 7.7.25 एच0पी0 पैट्रोल पम्प के सामने लालपुर मैदान से एक व्यक्ति भगवान दास कालरा पुत्र दयानन्द निवासी आवास विकास किच्छा थाना किच्छा को स्मैक बेचते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भगवान दास के कब्जे से 172.80 ग्राम स्मैक बरामद की गयी जिसका थाना किच्छा FIR NO 209/25 धारा 8/21 NDPS के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया।

नाम पता अभियुक्त-

1- भगवान दास कालरा पुत्र दयानन्द निवासी आवास विकास किच्छा थाना किच्छा।

➡2– *6.70 ग्राम स्मैक (हीरोइन) के साथ 03 स्मैक तस्कर गिरफ्तार*

➡️आज दिनांक 08/07/25 को चौकी प्रभारी कोलकाता फॉर्म उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश नेगी के नेतृत्व में दौराने चेकिंग स्थान प्रधान लाइन तिराहे से करीब 500 मीटर आगे शक्ति फार्म को जाने वाले रास्ते पर तीलियापुर के पास अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र रमेश कुमार 2-गौरव आर्या पुत्र राजू आर्या 3-अंशुल कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम खडकपुर गोला गेट, महा लक्ष्मी मंदिर के पास बेरीपड़ाव थाना लालकुआ जिला नैनीताल के कब्जे से मोटरसाइकिल साइन में 6.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है तथा उक्त तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO-211/25 धारा 8/21/60 N.D.P.S ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

🔹पुलिस टीम-🔹
1- प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेंद्र कुमार
2-SSI राजेंद्र प्रसाद
3-SI ओमप्रकाश नेगी
4-SI बसंत प्रसाद
5-SI विपिन जोशी
6- HC मनमोहन सिंह
7- कानि0 किशोर कुमार
8- कानि0 मनोज कुमार
9-कानि0 अमित कुमार
10-कानि0 यशपाल

Ad Ad
Breaking News