किच्छा:बरेली बाईपास पर कार से अंग्रेजी शराब की सात पेटी बरामदगी मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शनिवार सांय लगभग सात बजे दरऊ पुलिस चौकी इंचार्ज हेमचन्द्र तिवारी ने पुलिस कर्मियों के साथ आदित्य चौक के निकट बरेली बाईपास पर एक कार से अंग्रेजी शराब के सात गत्तों में 330 पव्वे बरामद किए थे। पुलिस ने कार सवार मो. मोनीस पुत्र मोबीन निवासी कच्ची खमरिया रुद्रपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने बताया कि घर में होने वाली पार्टी के लिए शराब लेकर जा रहा था।
कोतवाली पुलिस द्वारा एक लाल रंग की i-10 कार के अन्दर से 07 पेटियों में कुल 330 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM GOLD व्हिस्की बरामद कर 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तारी
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी रोकथाम हेतु चलायें जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय किच्छा के निकट निर्देशन व पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक महोदय एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक महोदय कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में कल दिनांक 26-07-2025 की रात्रि क मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बरेली-रुद्रपुर हाईवे में श्मशान घाट के पास एक वाहन i-10 कार संख्या-UK06 AF-8092 को रोककर चैक किया गया तो उसके अन्दर 07 गत्ते की पेटियों में कुल-330 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM GOLD व्हिस्की अवैध बरामद हुई। वाहन में मौजूद वाहन चालक/अभियुक्त मोहम्मद मोनीस उम्र-30 वर्ष पुत्र मोबीन निवासी कच्ची खमरिया थाना- कोतवाली रुद्रपुर जनपद-उधम सिंह नगर द्वारा उक्त शराब को पंचायत चुनावों में बांटने हेतु कार से परिवहन कर ले जाया जा रहा था। अभियुक्त मोनिश उफरोक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR N0-232/2025 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
** नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त **
मोहम्मद मोनीस उम्र-30 वर्ष पुत्र मोबीन निवासी कच्ची खमरिया थाना- कोतवाली रुद्रपुर जनपद-उधम सिंह नगर।
** बरामदगी**
अभियुक्त द्वारा वाहन i-10 कार संख्या-UK06 AF-8092 में परिवहन कर लायी गयी कुल-330 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM GOLD व्हिस्की अवैध बरामद।
**पुलिस टीम**
01. प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार
02-वरिष्ठ उप निरी0 राजेन्द्र प्रसाद
03-उ0नि0 हेम चन्द्र पन्त
4-अपर उ0नि0 जगदीश मेहरा
5-कानि0 नवीन भट्ट

