*कुंडा पुलिस ने चोरी की लोहे की रॉड और छल्लो के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में आपरेशन प्रहार तथा आपरेशन क्रैक डाउन के तहत मादक पदार्थ की तस्करी व चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक-18/09/2024 को चौकी शिवराजपुर पट्टी स्थिन अनुल राही डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा से अभियुक्त 1-सलमान पुत्र मोहम्मद फरजान 2- नाजिम पुत्र शरीफ 3 शहजाद पुत्र मोहम्मद फरजान निवासीगण बार्ड नं. 20 चांद मस्जिद थाना जसपुर जनपद ऊधमसिंह नगर के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों में 230 लोहे के छल्ने व 60 लोहे के सरिया के छोटे टुकड़े चोरी है। बरामद किये गये। जिस सम्बन्ध में थाना कुण्डा में मु. अ. सं 302/24 धारा 303 (2) / 317 (2) BNS पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गण से चोरी किये गये सामान की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
2-30नि0 कैलाश देव
3-30नि0 नवीन जोशी
4-का0 1054 भोला नाथ
5-का0 485 हेमंत कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त
2- नाजिम पुत्र शरीफ
बरामद माल
1- सलमान पुत्र मोहम्मद फरजान 3- शहजाद पुत्र मोहम्मद फरजान
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 03 -लास्टिक के कट्टों में 230 लोहे के छल्ले व 60 लोटे के सरिया के छोटे टुकड़े