उत्तराखंड राज्य सहकारी संस्थाओं के लिए संशोधित नई नियमावली के अनुपालन हेतु किच्छा क्रय विक्रय समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक प्रशासक की अध्यक्षता में संपन्न हुई

खबर शेयर करें -

किच्छा। उत्तराखंड राज्य सहकारी संस्थाओं के लिए संशोधित नई नियमावली के अनुपालन हेतु किच्छा क्रय विक्रय समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक प्रशासक की अध्यक्षता में संपन्न हुई•।जिसमे सहकारी समितियां उत्तराखंड देहरादून के निबंधक द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में प्रस्ताव पास किया गया की समिति के सदस्यों की सदस्यता शुल्क पूर्ववत रहेगा जबकि अंश में नो सौ रुपए की वृद्धि कर एक हजार किया गया। सभी सदस्यों को अंश वृद्धि को जमा कर स्थाई सदस्यता बनाए रखनी होगी।इसके अलावा नए सदस्यों को सदस्य बनने के लिए नए आदेशों के अनुसार ही सदस्यता प्रदान की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य प्रताप सिंह धानक एवं बिशन सिंह मेहरा द्वारा समिति के सदस्यों से आवाहन किया गया कि वह अपना अंश जमा करके समिति की स्थाई सदस्यता बरकरार रखें तथा समिति के संचालन में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि सहकारी समितियां उत्तराखंड में सरकार द्वारा समितियां के सदस्यों की अंश वृद्धि के आदेश निर्गत किए गए हैं जिसमें अंश वृद्धि सौ रुपए से बड़ा कर1000 रू कर दी गई है जिस वजह से समितियां को अब सदस्यों की अंश वृद्धि जमा करा कर समितियां को सुचारू रूप से चलाना निश्चित करना है। उक्त अंश वृद्धि निबंध आलोक कुमार पांडे की आदेश के अनुपालन में की जा रही है बैठक का संचालन समिति के सचिव नवल शर्मा द्वारा किया गया तथा समिति की अध्यक्षता प्रशासक राजेंद्र कुमार द्वारा की गई जिसमें समिति के सचिव नवल किशोर शर्मा ने क्षेत्र के सभी अंशधारकों से अपील की है कि वह अपने सदस्यता को बनाए रखने हेतु अंश में की गई वृद्धि को समिति के संचालन में सहयोग प्रदान करें इस अवसर पर मुख्य रूप से पूरनलाल, शेर सिंह लइक अहमद, वेद प्रकाश, संजय सिंह, देव सिंह कोरंगा आदि लोग उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad
Breaking News