सीएम धामी के निर्देश पर किच्छा में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी,गड़बड़ी मिली तो दुकान सीज

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश में दो दिन पहले शराब माफियाओं द्वारा एक यूट्यूबर पत्रकार की पिटाई करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में आज एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, द्वारा किच्छा में शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जारी है . शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की समीक्षा के बाद सरकार को जानकारी मिल रही थी कि शराब की दुकानों पर अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं. साथ ही ओवर रेटिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आबकारी विभाग को पूरे राज्य में चेकिंग अभियान चलाते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे.

उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा ने बताया किच्छा शहर में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपजिलाधिकारी  द्वारा किच्छा शहर में संचालित दुकान अनुज्ञापी नवीन तिवारी निवासी हल्द्वानी व मुन्ना सिंह निवासी आनन्दपुर में निर्धारित दरों से अधिक रेटों पर बियर व शराब की बोतलों की बिक्री की जा रही थी तथा स्टॉक रजिस्टर की जांच में रजिस्टर में स्टॉक मेंटेन नहीं पाया गया जिस कारण स्टॉक रजिस्टर को सीज करने की कार्यवाही की गई, साथ ही अनियमितताओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर दी गयी है।

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News