किच्छा शुगर कं० लि०, की 53वीं वार्षिक साधारण बैठक दिनांक 29.12.2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे चौधरी श्री सत्येन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में कम्पनी के गेस्ट हाउस में आहूत की गयी। जिसमें कम्पनी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखे प्रस्तुत एवं अंशधारकों द्वारा स्वीकृत किये गये।
तत्पश्चात कृषक गोष्ठी की बैठक में किसानों द्वारा सुझाव व समस्याओं को अधिशासी निदेशक श्री ए० पी० बाजपेयी द्वारा सुना व समझा गया तथा आश्वासन दिया गया।
वार्षिक साधारण बैठक के दौरान मिल के प्रभारी मुख्य अभियन्ता श्री डी० सी० पाण्डे, प्रभारी मुख्य रसायनज्ञ श्री आशीष कुमार त्रिवेदी, प्रभारी मुख्य लेखाकार श्री संजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी गन्ना प्रबन्धक श्री ऋषिपाल सिंह, कम्पनी सचिव श्रीमती आस्था मोहन के साथ-साथ किच्छा एवं हल्द्वानी गन्ना समिति के सचिव भी उपस्थित रहे। बैठक में सम्मानित कृषकगण श्री गणेश उपाध्याय, श्री प्रताप सिंह, श्री प्रशांत रघुवंशी, श्रीमती ऊषा सिंह, श्री सुधीर कुमार शाही, श्री वीरेश्वर सिंह, श्री जगदीश सिंह, श्री सुरेश पपनेजा, श्री अली हुसैन, मोहम्मद यासीन एवं मोहम्मद ताहिर एवं अन्य भी उपस्थिति रहे।
