बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाइक बरामद

खबर शेयर करें -

किच्छा:कोतवाली पुलिस की टीम ने क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक को बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है।
पकड़ा गाया आरोपी ने अपना नाम सोहेल पुत्र सिराज अहमद निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला थाना पुलबट्टा जिला उधम सिंह नगर बताए दिनांक 26.07.2024 को वादी श्री इमरान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी वार्ड नंबर 3 बंदिया सिसई किच्छा जिला उधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर बावत दिनांक 17/07/2024 को समय लगभग 06:00pm बजे स्वयं की मोटरसाईकिल रजिस्टेशन नं० UK06AV2165 को पुरानी गल्ला मंडी पास लॉक करके मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए गया था, कुछ समय बाद जब मैं वापस आया तो अज्ञात चोरों द्वारा मेरी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाने बाबत दाखिल तहरीर के आधार पर *थाना किच्छा पर FIR NO 315/2024 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत* किया गया।

वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण व संबन्धित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली किच्छा के नेतृत्व मे थाना किच्छा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10-08-2024 को साय कालीन वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर मोटरसाइकिल सवार युवकों को संदिग्धता के आधार पर रोका और पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता बता कर बताया कि यह मोटरसाइकिल वह सोहेल पुत्र सिराज अहमद निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला थाना पुलभट्टा से मांग कर लाए हैं।। संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सोहेल से जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोहेल उपरोक्त बताकर बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने मंडी के पास से ₹35000 में खरीदी है । इस पर जब पुलिस टीम ने उसे वाहन के कागज दिखाने को कहा तो उसने कहा कि कागज बड़े भाई के पास है। इस पर उससे पूछा कि तेरे पास 35000 रुपए कहां से आए तो वह सही जवाब नहीं दे पाया । इस पर जब उसे थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मुहर्रम वाले दिन उसके द्वारा पुरानी गल्ला मंडी से यह मोटरसाइकिल चोरी की है । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से वाहन की दोनों नंबर प्लेट भी बरामद की गई ।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त* —
1. सोहेल पुत्र सिराज अहमद निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला थाना पुलबट्टा जिला उधम सिंह नगर

*बरामदगी का विवरण—*
1. मो0सा0 बंरग काला हीरो , रजि0 नं0 UK06AV2165 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस ,

*पुलिस टीम* —
1.Si मनोज कुमार
2.Si अर्जुन पंवार
3.कॉन्स्टेबल जगमोहन
4.कॉन्स्टेबल बसन्त जोशी , PS किच्छा

Ad Ad Ad Ad
Breaking News