किच्छा:किच्छा छेत्र में हत्या के बाद चेन स्नेचिंग की लूट ने जहा किच्छा को अपराध को फर्स्ट डिवीजन में ला खड़ा कर दिया है किच्छा में 1 महीने पूर्व हुई चेन स्नेचिंग सहित महिला की हत्या कर लाश को बैग में फेंककर आरोपी फरार हो जाते है और किच्छा पुलिस की नाक के नीचे बंडीया में लाखो रुपए के कीमती जेवरो पर चोर आसानी से हाथ साफ कर जाते हैपर किच्छा पुलिस आम जनता को व्हट्सएप ग्रुप से जोड़कर अपराधी की फोटो सार्वजनिक करके प्रचार प्रसार करती दिखाई दे रही है वही 1 महीने से ज्यादा होने को आए उस महिला के हत्यारे व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुर में कई दिनों से चोरों का आतंक चरम सीमा पर है लेकिन पुलिस की यह कार्यवाही ढाई दिन चले अढ़ाई कोस तक ही सिमटी हुई नजर आ रही है क्योंकि अभी तक विभिन्न चोरी के प्रकरणों में जिनमे मोटरसाइकिल चोरी करना घरों में चोरी करना तथा अन्य प्रकार की छोटी-मोटी चोरियां सहित बड़ी-बड़ी चोरियों का खुलासा पुलिस कर पाने में असमर्थ साबित हुई है