भारत की बेहतरीन महिला शटलर पुसरला वेंकट सिंधू यानी की पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने पेरिस ओलंपिक(Paris Olympic 2024) की शुरूआत जीत के साथ की है। 28 जुलाई को ग्रुप-स्टेज में उन्होंने मालदीव के फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9 और 21-6 से हराया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की।
बता दें कि इससे पहले भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ने कई उपलब्धियां हासिल की है। बता दें कि उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीते है। पेरिस 2024 में भी उनका लक्ष्य ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का है। ऐसे में चलिए जानते है उनके सफर(PV Sindhu Journey) के बारे में। साथ ही ये भी जानते है कि ओलंपिक में अबतक सिंधु ने कितने मेडल अपने नाम किए है।






