*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का नशा उन्मूलन के तहत एक और सशक्त कदम :–*
*पैडलर्स के अतिरिक्त मामले में जुड़े अन्य लोग भी जाएंगे जेल, मुख्य स्रोत तक पहुंचने हेतु एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त निर्देश*
*तकनीकी विश्लेषण के जरिए नशा कारोबारियों की खंगाली जाएंगी कुंडली*
*एसएसपी ऊधमसिंहनगर की सख्ती का दिख रहा है असर, पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन तस्कर*
*7.703 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद*
*अवैध गांजे की कीमत लगभग पौने दो लाख रुपए से भी अधिक आंकी गई है।*
*बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।*
*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय* द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम मे एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा अधीनस्थों को समय-समय पर सख्त निर्देश दिए गए हैं, उक्त के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूद्रपुर व प्रभारी निरीक्षक सी आई यू रूद्रपुर के कुशल नेत्रृत्व मे अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21-10-2024 को दौराने चैकिंग निम्न अभियुक्तगण (2 महिला व 1 पुरूष) से 7.703 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । दौराने पूछताछ ज्ञात हुआ की अभियुक्तगणों पूजा यादव व सविता यादव निवासी गांधी चौक छपरा बिहार के द्वारा बताया कि शेट्टी कालानो बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला ललिता साहनी पत्नी रमेश साहनी के द्वारा छपरा बिहार से उक्त अवैध गांजा लेकर उक्त महिला ललिता साहनी के पुत्र सोनू साहनी को देने आयी थी ।
*नाम पता अभियुक्त -*
➡️सोनू साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी शेट्टी कालोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र- 31 वर्ष
➡️पूजा यादव पत्नी रोशन यादव निवासी-गांधी चौक थाना-मोफासिल जिला छपरा बिहार उम्र- 27 वर्ष
➡️सविता यादव पत्नी सोहन यादव निवासी-गांधी चौक थाना-मोफासिल जिला छपरा बिहार उम्र-31 वर्ष
*बरामदगी –*
➡️अभियुक्त सोनू साहनी से 3.284 किलोग्राम अवैध गांजा
➡️अभियुक्ता पूजा यादव- 2.132 किलोग्राम अवैध गांजा
➡️अभियुक्ता सविता यादव- 2.287 किलोग्राम अवैध गांजा