सिरौलीकलां निवासियों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपी आपत्तियां, किच्छा नगर पालिका से पृथक ना करने की मांग की।

खबर शेयर करें -

किच्छा: सिरौली कला क्षेत्र को नगर पालिका परिषद किच्छा से अलग किए जाने को लेकर सिरौली कला के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए सिरौली कला क्षेत्र को नगर पालिका परिषद से अलग किए जाने का विरोध किया ।जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को आपत्ति दी गई है। वहीं उत्तराखंडशहरी विकास विभाग के सचिव को भी रजिस्टर डाक द्वारा आपत्ति की प्रतिलिपि भेज कर सिरौली को नगर पालिका परिषद किच्छा में ही सम्मिलित करने की मांग भी की गई । सिरौली कला के लोगों का कहना है कि किच्छा नगर पालिका के विस्तारीकरण में वर्ष 2018 में सिरौली कला, बंडिया, देवरिया व आजादनगर को शामिल किया गया था। वर्ष 2018 में ही नगर पालिका के चुनाव हुए, जिसमें सिरौलीकलां क्षेत्र में तीन वार्ड 18. 19 व 20 व कुछ क्षेत्र वार्ड नं. 17 में शामिल किया गया। सिरौलीकलां नगर पालिका किच्छा में विगत 6 वर्षों से शामिल है तथा नगर पालिका द्वारा इस क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ के विकास कार्य किये जा चुके है। जबकि वर्तमान में सिरौलीकलां को किच्छा नगर पालिका से पृथक किया गया है अथवा किया जा रहा है, जिसका सिरौलीकलां क्षेत्रवासी विरोध करते है । वह चाहते हैं कि सिरौलीकला को नगर पालिका में ही रखा जाये। सरकार के इस फैसले से नगर पालिका से मिलने वाली सभी मूलभूत समस्याओं यथा कुड़ा निदान, स्ट्रीट लाईट, नाली, सड़क, सफाई आदि से सिरौलीकला क्षेत्रवासी वंचित हो जायेंगे। सिरौलीकलां किच्छा से बिल्कुल लगा हुआ है। जबकि नगर पालिका में शामिल किये गये देवरिया, आजादनगर मलपुरा क्षेत्र लगभग पाँच किमी की दूरी पर स्थित है, जिनको नगर पालिका किच्छा के अन्तर्गत ही रखा जा रहा है। आपत्ति दर्ज करने वालों में मुख्य रूप से नईमुलशान खां, तस्लीम राजा, मोहम्मद ताहिर, फरियाद शाह, शहीद अब्दुल, रहमान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आरिफ, रियाज अहमद, मुकर्रम मोहम्मद, यासीन हसनैन, अबरार अहमद, मोहम्मद उमर, अमीर अहमद, फैजान, सज्जाद हुसैन, अकरम, इरशाद अहमद, मोहम्मद आकिब, अफजाल अहमद, अफसर अहमद, मोहम्मद ओवैस, शाहिद सहित दर्जन लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News