डायट में शिक्षकों ने सीखे विभिन्न आईसीटी टूल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर कार्य करने के गुर
अल्मोड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में जिले के राजकीय जूनियर हाइस्कूल के शिक्षकों का पांच दिवसीय आईसीटी आधारित सेवारत प्रशिक्षण के तृतीय और अंतिम बैच का आज भव्य समापन हो गया। विगत पांच दिनों से चल रहे इस प्रशिक्षण में शिक्षकों ने ब्लेंडेड एजुकेशन के विभिन्न टूल्स, क्लाउड स्टोरेज, वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट, मूल्यांकन टूल्स, ड्राइंग टूल्स, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, ऑडियो और वीडियो टूल्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्रिएटिव कॉमन्स, साइबर हाइजीन और साइबर सुरक्षा जैसे कई विषयों पर गुर सीखे। आज समापन दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए प्राचार्य एल एम पाण्डेय ने कहा के इस प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने शिक्षण को और भी प्रभावी और रुचिकर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लेंडेड शिक्षण और आर्टिफिशियल इंटलीजेंस वर्तमान समय की मांग है और शिक्षक इसे अपने शिक्षण में प्रयुक्त कर अधिगम को और प्रभावी बना सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बीसी पाण्डेय ने बताया कि इस अभिनव प्रशिक्षण को डायट अल्मोड़ा में कुल तीन चरणों में चलाया गया और जनपद के समस्त जूनियर हाइस्कूलों तक इस प्रशिक्षण को पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया गया। अंतिम चरण में जिले के विभिन्न विकासखंडों के 55 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाताओं दीपक पाण्डेय, भास्कर जोशी, प्रकाश भट्ट, सुरेन्द्र गोस्वामी और गौरव तड़ागी ने प्रशिक्षणार्थियों को आईसीटी के विभिन्न विषयों पर टिप्स दिए। वहां डायट से कार्यक्रम के सह समन्वयक हरिवंश बिष्ट, डा. सरिता पाण्डेय, डा. हेमलता धामी, डा. प्रकाश पंत, डा . नीलेश उपाध्याय, मंजू शर्मा, प्रकाश जोशी, कल्याण मनकोटी, पूनम वर्मा, जगदीश उपाध्याय, उमा डोनियाल, नमिता चौधरी, कमला बिष्ट, चंदन बोरा, पुष्कर सिंह, तपन कुमार समेत तमाम प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।






