टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार,

खबर शेयर करें -

टिहरी: जिले के नव नियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने आज पदभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करों या नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है.

सुरक्षा के संबंध में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि टिहरी जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे. उनके अनुभव और दृढ़ निश्चय से यह स्पष्ट है कि जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं आयुष अग्रवाल: बता दें कि आईपीएस आयुष अग्रवाल 2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं. 5 नवंबर 2022 को उन्होंने एसटीएफ एसएसपी की कमान संभाली थी. तब से लेकर अब तक का उनका कार्यकाल कई शानदार उपलब्धियों से भरा रहा. आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ के कार्यकाल के दौरान 83 शातिर गैंगस्टर और इनामी अपराधियों को जेल भेजा है.

 

#SSP_महोदय_जनपद_टिहरी_गढ़वाल_ने_पत्रकार_बंधुओं_के_साथ_की_शिष्टाचार_भेंट ।

#नवागन्तुक #SSP_महोदय_जनपद_टिहरी_गढ़वाल #श्रीआयुषअग्रवाल ने जनपद टिहरी के समस्त पत्रकार बंधुओं से #प्रैसवार्ता की जिस दौरान उन्होने अपनी #प्राथमिकताएं बताई ।

✅ उनके द्वारा बताया गया कि ब्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा जैसे कि मुनिकीरेती में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है । जिसके लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे ।

✅ प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण किया जायेगा ।

✅ महिला सुरक्षा पर और अधिक ध्यान दिया जायेगा । थाने पर आने वाले महिला फरियादियों की समस्या हेतु महिला हेल्प डेस्क को और सुदृड़ किया जायेगा ।

✅ साईबर अपराधों की घटनाएं लगातार बड़ती जा रही हैं, साईबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाये जायेंगे आमजनमानस को जागरुक करने हेतु थाना एवं चौकी स्तर पर जनजागरुकता अभियान और तेजी से चलाये जायेंगे कानून ब्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पुलिस की प्रमुख प्राथमिकता है ।

✅ नशे पर नियंत्रण हेतु हॉट स्पॉट का चयन किया जायेगा । आपदा नियंत्रण हेतु SDRF और बेहतर किया जायेगा । एवं समय-समय पर आपदा से सम्बन्धित कोर्स थाना/चौकी/पुलिस लाईन/फायर सर्विस आदि पर चलाये जायेंगे, ताकि पुलिस का रिस्पोंस टाईम और भी बेहतर हो सके ।

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News