नियम कानून को ताक पर रखकर चल रही निजी एवं स्कूल बसों की जांच को लेकर भाजपा नेता ने संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह से की गई बसों की फिटनेस, परमिट, प्रदूषण, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, फायर सेफ्टी उपकरण आदि की जांच कराने की मांग।
नियमों की धज्जियां उड़ाकर बस संचालकों एवं स्कूल प्रबंधक द्वारा छोटे बच्चों एवं यात्रियों के जीवन से किया जा रहा है खिलवाड़।
किच्छा। छोटे-छोटे बच्चों तथा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में चल रही निजी बसों एवं स्कूल बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कराए जाने की मांग को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह से मुलाकात कर भाजपा नेता लवी सहगल ने ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई का आग्रह किया। भाजपा नेता एवं खाद्य मंत्रालय भारत सरकार के उत्तराखंड सदस्य लवी सहगल ने संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और ज्ञापन सौंपते हुए तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह को अवगत कराया कि क्षेत्र में चल रही स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट एवं प्रदूषण की जांच किया जाना अति आवश्यक है, क्योंकि बिना जांच के सैकड़ो बसें रोजाना स्कूली बच्चों एवं यात्रियों को लेकर सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ सैकड़ो छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा नेता सहगल ने कहा कि जानकारी के अनुसार कुछ स्कूल बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट कई महीने पूर्व समाप्त हो चुका है तथा कई वाहनों की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है एवं कई वाहनों के पास वैध लाइसेंस/परमिट एवं टैक्स रसीद का भी अभाव है। कहा कि कई बस संचालकों द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जैसी अनिवार्य शर्तों का पालन किए बिना वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर निजी बस संचालकों द्वारा नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है तथा परिवहन विभाग से बसों में सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स जैसी जरूरी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि या तो विभाग ने इन वाहनों की कभी जांच ही नहीं की है या फिर खुलेआम हो रही इस लापरवाही को देखकर विभागीय अधिकारियों ने आंख बंद करना उचित समझा है। भाजपा नेता सहगल ने कहा कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, बिना प्रदूषण एवं बिना परमिट बसों का संचालन छोटे बच्चों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है, यदि इन वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा की जांच करते हुए उचित कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। भाजपा नेता सहगल ने परिवहन विभाग से उक्त बिंदुओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषी स्कूल प्रबंधक एवं निजी वाहन स्वामियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। भाजपा नेता ने बताया कि आरटीओ गुरदेव सिंह ने इस गंभीर मुद्दे पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि परिवहन विभाग द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर चल रही इन बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर गहरी नींद में सो रहे अधिकारीगण किसी बड़े हादसे का इंतजार करेंगे ? अब सवाल यह उठता है कि अगर आने वाले समय में कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग का सांसद भट्ट ने लिया संज्ञान।
भाजपा नेता लवी सहगल की मांग पर सांसद भट्ट ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखकर कार्यवाही का किया आग्रह।
किच्छा। भाजपा नेता लवी सहगल द्वारा विगत दिनों सांसद अजय भट्ट को दिए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए सांसद भट्ट ने प्रदेश के उच्च शिक्षा विद्यालय माध्यमिक एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने के संबंध में कार्रवाई करने को लेकर आग्रह किया है। विगत दिनों नगर आगमन पर भाजपा नेता सहगल ने सांसद भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र की आबादी निरंतर बढ़ रही है तथा नगर के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी होने के कारण मरीजों तथा जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सहगल ने सांसद भट्ट को दिए ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन चिकित्सक एवं अन्य पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर सीएचसी का उच्चीकरण करते हुए उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने का आग्रह किया था। सांसद भट्ट ने पत्रांक संख्या 142 के माध्यम से भाजपा नेता सहगल को अवगत कराया कि उनके द्वारा मामले का संज्ञान लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को पत्र जारी कर किच्छा के स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने की दिशा में जल्द कार्रवाई का आग्रह किया है। भाजपा नेता सहगल ने सांसद भट्ट का आभार जताते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से पत्र का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई का आग्रह किया।



