*किसानों को यूरिया उपलब्ध कराये सरकार –तिलक राज बेहड़*
*जिले में यूरिया की बढ़ती किल्लत के सम्बन्ध में बेहड कल जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन*
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उधम सिंह नगर जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र का किसान बहुत ज्यादा परेशान है तथा पूरे जिले में यूरिया की बढ़ती किल्लत से किसानों में सरकार के प्रति बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है.
बेहड ने कहा की जिला उधम सिंह नगर जो की एक कृषि प्रधान जिला है यहां पर अधिकतम आबादी क़ृषि पर ही निर्भर है तथा सीजन में लगभग 1 से 1.5 माह से किसानों को खाद की उपलब्धता न होने के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है तथा वर्तमान में आज की तारीख में भी यूरिया उपलब्ध नहीं है.
यूरिया खाद सरकार द्वारा सहकारी समितियां के माद्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जाती है किंतु पिछले 1 से 1.5 माह से किसानों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ा है तथा बाजार में भी प्राइवेट खाद भी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पड़ी है अगर बाजार में प्राइवेट खाद उपलब्ध भी है ऊंचे दाम पर मिल रही है और दुकानदारों किसानो को साथ में और कीटनाशक लेने को भी बाध्य करते है इस सम्बन्ध में उनको भी किसानों द्वारा इस भारी किल्लत से अवगत कराया गया है.
विधायक बेहड़ इस संबंध में कल 23 अगस्त को प्रात: 11:30 बजे क्षेत्र के किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपेंगे और किसानों को यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग रखेंगे.
विधायक बेहड़ ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी किसान भाइयो को कल जिलाधिकारी कार्यालय पहुचने का अहावान किया है .

