व्यापारियों ने चेन स्नेचिंग लूट के खुलासे को लेकर कोतवाली में दरोगा से की मुलाकात

खबर शेयर करें -

किच्छा :किच्छा कोतवाली अंतर्गत लालपुर चौकी छेत्र में व्यापारी पुत्र के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना के खुलासे की मांग को लेकर व्यापारी नेता गुलशन सिंधी के नेतृत्व में किच्छा कोतवाली पहुंच कर खुलासे की मांग की है वही आपको बता दे की किच्छा कोतवाली अंतर्गत लगातार चोरी ,चेन स्नेचिंग की 2 घटनाओं से छेत्र में भय का माहोल बना हुआ है  वही 1 माह पूर्व महिला की हत्या कर किच्छा के बेनी नदी छेत्र में लाश ठिकाने लगाने का खुलासा भी किच्छा पुलिस नही कर पाई है वही किच्छा पुलिस एक माह पूर्व हुई तमाम घटनाओं से किच्छा पुलिस खुलासे करने में लगातार नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है

वही एक माह पूर्व किच्छा टोल प्लाजा के समीप साइकिल सवार उद्योगपति के पुत्र के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना और बाइक सवारों ने महिला के गले से झपटमारों ने सोने की चेन उड़ा डाली

और किच्छा चीनी मिल के समीप शिव पुरम वार्ड नंबर 3 में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर कीमती जेवरों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया

जिस पर किच्छा पुलिस के हाथ अभी तक खाली है

Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News