किच्छा:मोबाइल चोरी कर खाते से लाखों रुपये निकालने वाले दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

किच्छा:दुकानदार का मोबाइल की चोरी कर उसके खाते से 3,80,800 रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने गुरुवार को कोतवाली में मामले का खुलासा किया। बताया कि किच्छा थाना क्षेत्र के नीलकंठ कॉलोनी लालपुर निवासी कौशल कुमार पुत्र लालता प्रसाद ने 8 जून को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया है। आरोप लगाया कि कोड चेंज कर उनके खाते से कुल 3,80,800 रुपये निकाल लिए। इस मामले में किच्छा कोतवाली में केस दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान जब वादी के खाते की जांच की गई। जांच में अधिकतर धनराशि प्रज्ञात अरोड़ा पुत्र राजेश अरोड़ा निवासी निकट लेखराज किराना स्टोर रामेश्वरपुर रोड लालपुर थाना किच्छा के खाते में ट्रांसफर की गई है। उसी खाते से कमल के खाते में यूपीआई से राशि ट्रांसफर की गयी। डेढ़ लाख रुपये एटीएम के माध्यम से निकाले गए। पुलिस टीम ने प्रज्ञात से पूछताछ की तो उसने बताया कि कौशल को उसके दोस्त रामेश्वरपुर लालपुर किच्छा निवासी कमल रस्तोगी और लालपुर किच्छा निवासी अभय व रोहित पहचानते हैं और साथ में उठना-बैठना था। रोहित को कौशल के मोबाइल फोन के कोड की जानकारी भी थी। चारों दोस्त गेमिंग में पैसे लगाते हैं। कई बार पैसा हार गए थे, इसलिए पैसों की जरूरत थी। इसके बाद षड्यंत तहत मोबाइल चोरी कर कौशल के खाते से पैसे निकालने की योजना बनाई। पुलिस टीम ने प्रज्ञात अरोड़ा व रोहित को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियो ने मोबाइल फोन चोरी कर खाते से पैसे निकालकर गेमिंग साइट में लगाना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News