​किच्छा चीनी मिल ने किया 13 दिसंबर 2025 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

खबर शेयर करें -


​किच्छा चीनी मिल ने किया दिनांक 13.12.2025 तक का गन्ना मूल्य भुगतान
​किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री ए० पी० बाजपेयी ने बताया, कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय गन्ना मंत्री जी द्वारा किसानों को शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में किच्छा चीनी मिल द्वारा दिनांक 07.12.2025 से 13.12.2025 तक खरीदे गये गन्ने के मूल्य रु० 9,47,75,511.00 (नौ करोड़ सैंतालीस लाख पिचहत्तर हजार पांच सौ ग्यारह रुपये) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिसका सम्बन्धित गन्ना समितियों के माध्यम से निम्नवत भुगतान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है:-
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, किच्छा – रु० 7,09,09,860.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हल्द्वानी – रु० 1,07,37,119.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, पन्तनगर – रु० 69,97,664.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, सितारगंज – रु० 61,30,868.00
योग – रु० 9,47,75,511.00
​इस प्रकार किच्छा चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ दिनांक 16.11.2025 से दिनांक 13.12.2025 तक खरीदे गये गन्ने का कुल गन्ना मूल्य रु० 33.68 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियों को स्वीकृत किया जा चुका है।
​उपरोक्त के अतिरिक्त किच्छा चीनी मिल द्वारा आतिथि तक कुल 12.08 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर, 9.54 प्रतिशत टू-डेट चीनी परता प्राप्त करते हुए, कुल 1,11,660 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।
​अधिशासी निदेशक श्री ए० पी० बाजपेयी द्वारा गन्ना कृषकों से अनुरोध किया गया है, कि सभी कृषक जड़ अगौला पत्ती रहित ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करें, जिससे चीनी मिल द्वारा अच्छा चीनी परता प्राप्त किया जा सके एवं अच्छी गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन किया जा सके। साथ ही कृषकों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे गन्ना समिति के माध्यम से गन्ना पर्ची का एस०एम०एस० प्राप्त होने के पश्चात ही खेत में गन्ने की छिलाई करवायें, जिससे मिल को ताजा गन्ना प्राप्त होता रहे

Ad Ad Ad
Breaking News