*एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अवैध नशा तथा नशा के तस्करो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।*
*ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र से 19.26 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार*
*श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व श्रीमान् पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के दिशा निर्देशन में दिनांक 16.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक महोदय खटीमा को कुशल नेतृत्व में थाना खटीमा की पुलिस टीम द्वारा नदन्ना से बिगराबाग को जाने वाली पुलिया के पास से एक अभियुक्त अफसर अली उर्फ जोंटी पुत्र अख्तर अली, निवासी- वार्ड न0- 09, इस्लामनगर, खटीमा, जनपद- उधमसिंहनगर, उम्र- 27 वर्ष को 19.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
*बरामदगी–*
➡️19.26 ग्राम अवैध स्मैक
*अभियुक्त का नाम पता*
➡️अफसर अली उर्फ जोंटी पुत्र अख्तर अली, निवासी- वार्ड न0- 09, इस्लामनगर, खटीमा, जनपद- उधमसिंहनगर, उम्र- 27 वर्ष
*पुलिस टीम का विवरण·*
➡️SI प्रियांशु जोशी चौकी प्रभारी चकरपुर,
➡️ASI नाथ सिंह
➡️ का0 कमल पाल
➡️ कानि0 हरीश जोशी
➡️कानि0 नवीन खोलिया,
➡️का0 शहनवाज अंसारी