उत्तराखण्डः किच्छा पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ! 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़े हत्थे

खबर शेयर करें -

किच्छा कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। किच्छा पुलिस ने हल्द्वानी रोड स्थित एक गोदाम से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में बीते दिनों लगातार बाइक चोरी की घटनाये बढ़ रही थी। किच्छा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की 7 बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है

प्रेस नोट
🔹🔹▪️▪️🔹🔹
कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा 02 मोटर साईकिल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-07 मोटर साईकिलों को किया बरामद।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
कल दिनाँक-10.10.2025 को थाना किच्छा में एक मोटर साईकिल चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके पूर्व भी किच्छा क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी की घटना होते चली आ रही है। उक्त मोटर साईकिल जैसे अपराधो के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिह नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री धीरेन्द्र कुमार के परिवेक्षण व उचित निर्देशन में कोतवाली किच्छा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त प्रसाद, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, अपर उ0नि0 महेश चन्द्र व हे0 कानि0 कुलदीप आर्या, कानि0 616 बृजमोहन सिंह, कानि0 दीपक बोरा, कानि0 मदन नाथ की एक टीम गठित की गयी थी। जिसमें पुलिस टीम द्वारा गहनता से घटना स्थल के आसपास पूछताछ व लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भौतिक साक्ष्यो को एकत्र किया गया। तथा दौराने विवेचना इस मामले में चोरी गयी मोटर साईकिल की सुरागरसी पतारसी को दौरान कल रात राघव नगर से वादी मुकदमा से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मुकदमे में चोरी गयी मोटर साईकिल के साथ चोरी में सामिल 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस ने इन पकडे गये दोनों चोरों से सख्ती से पुछताछ की गयी तो इनके कब्जे से किच्छा, भोजीपुरा, बहेडी आदि अगल-अलग जगहों से चोरी की गयी अन्य 06 मोटर साईकिलें बरामद की गयी है। तथा इनके द्वारा बताया कि इनके साथ में 02 अन्य लोग भी सामिल है जिनकी तलाश की जा रही है। तथा आज उक्त मोटर साईकिल चोरो के मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली किच्छा में मु0 FIR N0-312/2025 धारा 303(2)/317(2)/3((5)बीएनएस ब पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि वह लोग नशा करने के आदि है। इसी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह मोटर साईकिल चोरी जैसे अपराध करते है। भविष्य में भी इस प्रकार की सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस कार्यवाही व बरामदगी में हे0कानि0 कुलदीप आर्या की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण –
1- सुरेश उराव उम्र-22 वर्ष पुत्र धनेश्वर राव निवासी चार बैक के पास थाना-पन्तगर, जिला-उधम सिंह नगर
2- अजय कुमार साहनी पुत्र श्री पहवारी साहनी निवासी झाँ कालौनी थाना-पन्तनगर जनपद-उ0सिं0नगर

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण-
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर
2. उ0नि0 श्री हेम चन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी दरऊ कोतवाली किच्छा उ0सि0 नगर
3. उ0नि0 बसन्त कुमार चौकी प्रभारी लालपुर कोतवाली किच्छा जनपद उ0सि0 नगर
4. अ0उ0नि0 महेश चन्द्र कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर
5. हे0का0 कुलदीप आर्या कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर
6. का0 दीपक बोरा कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर
7. का0 बृजमोहन सिंह कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर
8. कानि0 मदन नाथ कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिह नगर

Ad Ad
Breaking News