उत्तरांचल सांस्कृतिक समिति ने दी बस हादसे के मृतकों को श्रद्धाजंलि

खबर शेयर करें -

किच्छा। उत्तरांचल सांस्कृतिक समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के कार्यालय में संपन्न हुई। समिति की यह बैठक पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने एवं अनुमोदन करने के लिए आहुत की गई थी। समिति की बैठक में सर्वप्रथम पिछले वित्तीय वर्ष के लेखा-जोखा को अनुमोदित करते हुए नए वित्तीय वर्ष हेतु एवं आगामी उत्तरायण पर्व के लिए कार्यक्रम के संबंध में रणनीति तय की गई तथा समिति के पदाधिकारी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। समिति की आगामी बैठक 8 दिसंबर को पुनः आयोजित की जाएगी जाएगी समिति की बैठक में पूर्व के प्रस्ताव को जहां सहमति प्रदान की गई वहीं नए प्रस्ताव भी ले गए जिसमें समिति के द्वितीय तल में एक शौचालय एवं तृतीय तल में एक कमरा तथा शौचालय के अलावा समिति के भगवान पर शीश लंबित कार्यों को किए जाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया तथा तय किया गया कि लंबित पड़े कार्यों के संपादन हेतु समिति के सदस्यों द्वारा एवं समाज के लोगों द्वारा धन संग्रह कर धर्मशाला के कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रयास किया जाएगा तथा इस कार्य को संपन्न करने के लिए क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ से भी विधायक निधि से अनुदान दिए जाने के मांग की जाएगी। समिति के पूर्व के सभी प्रस्तावों को एवं लेखा-जोखा की कार्रवाई को अनुमोदित करने के उपरांत समिति की उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मार्चुला बस दुर्घटना के सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखा इसके अलावा समाज के स्थानीय तथा क्षेत्र के आसपास सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके लिए भी 2 मिनट का मौन रखा। समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र पंत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मार्चुल हादसा एक दुखद हादसा था इस हादसे से सभी वाहन चालकों को सबक लेना चाहिए तथा ओवरलोडिंग बंद कर देनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें उन्होंने कहा कि हमारे बीच में कुछ ही समय में नंदन सिंह बिष्ट ,आशा देवी ,भगवती देवी,देवकी देवी सहित कई लोग ईश्वर के चरणों में दिन हो गए हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के नारायण शर्मा, सरोज पंत , बसंत बल्लभ जोशी, दिनेश चंद्र पाठक, कैलाश चंद्र बिस्तानियां , मधुसूदन तिवारी ,मोहन चंद्र मठपाल, प्रतीक पंत ,दिनेश चंद्र लोहनी ,कैलाश चंद्र पाठक, जानकी तिवारी ,कैलाश कांडपाल,पूरन चंद्र शर्मा, ममता कथायत, कुमारी सुधा जोशी, भुवन चंद जोशी, आदि लोग उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad
Breaking News