किच्छा:किच्छा में चोरिया रुकने का नाम ही नही ले रही एक दो दिन बीतते ही चोर अपनी धमक से किच्छा पुलिस को अपना एहसास दिलाना नही भूल रहे कल रात किच्छा कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर रजिस्टरार कार्यालय की एडवोकेट रुकसाना मलिक ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया की कल रात्रि उनके चेंबर से हजारों रुपए की चोरी के साथ साथ कई समान भी चोरी कर लिए गय वही इससे पूर्व नगर के सबसे व्यस्तम चौक डी डी चौक पर मिठाई की दुकान पर हुई चोरी का किच्छा पुलिस 48 घंटे बाद भी खुलासा नहीं कर पाई पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और चोरों को तस्वीरे भी साफ केमरे में नजर आई लेकिन किच्छा पुलिस के हाथ कुछ नही लगा 2 दिन बीतने के बाद भी किच्छा पुलिस रूद्रपुर से लेकर तमाम शहरों के सीसीटीवी खंगाल चुकी है लेकिन हाथ कुछ नही लगा जिसको लेकर शहर में भय का माहोल बना हुआ है और आम व्यापारी खासे चिंतित दिखाई दे रहे है लगातार किच्छा में चोरों के आतंक से दहशत का माहोल बन गया है