सेवा संकल्प फाउंडेशन, धारिणी के माध्यम से लोहियाहेड मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड, खटीमा में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

खटीमा, 23.फरवरी.2025- सेवा संकल्प फाउंडेशन, धारिणी के माध्यम से लोहियाहेड मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड, खटीमा में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माताजी श्रीमती बिशना देवी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
श्रीमती गीता धामी ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे, जहां राज्य स्वास्थ्य सेवा एवं अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के अनुभवी और वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें परामर्श और उपचार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि नेत्र परीक्षण के उपरांत जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, खून संबंधी जांच और ईसीजी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। जहां नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने संबंधित समस्याओं का उपचार किया वहीं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मानसिक विकारों से जूझ रहे मरीजों को आवश्यक परामर्श और समाधान प्रदान किया।
श्रीमती धामी ने बताया कि इस दौरान ज़रूरतमंदों को हियरिंग एड और व्हील चेयर वितरित की गई। साथ ही, आयुष चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण के आधार पर रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियां भी वितरित की। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। इसमें डॉ. दीपक वत्स (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ. संस्कृति वत्स (फिजीशियन), डॉ. पूजा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुमन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. वी. पी. सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. एम. के. पंत (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. ईशा ढिल्ला (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. आर. डी. भट्ट (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. ललित पोखरिया (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. भूपेंद्र प्रसाद (होम्योपैथी विशेषज्ञ), डॉ. के. के. अग्रवाल (मुख्य चिकित्साधिकारी) और डॉ. उदय शंकर ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं में डॉ. सुधीर सोनी, डॉ. संदीप सोनी, डॉ. वीरेंद्र रौतेला और डॉ. आलोक शुक्ला (आयुर्वेदिक चिकित्सक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीमती धामी ने इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में आये सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News