जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई।

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर 18 नवम्बर, 2024 – जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक संस्थानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता से समाधान किया जाये।
बैठक में औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा आबकारी विभाग द्वारा मैथनॉल के लाईसेन्स की वैधता को हटा दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन के औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा जारी जीओ का अध्ययन कर अवगत कराये ताकि मैथनॉल के लाईसेंस की प्रक्रियां को जनपद स्तर से हटाने पर कार्यवाही की जा सकें। औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मैट्रोपोलिस मॉल के नेशनल हाईवे को पार करने के लिए एनएचएआई द्वारा फुट ओवर ब्रीज का निर्माण किया जाना था जो अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है। जिस पर पीडी एनएचएआई ने अवगत कराया कि फुट ओवर ब्रीज बनाने हेतु सभी कार्यवाही पूर्ण कर डिजाइन को निर्माण एजेन्सी को सौप दिया गया है एवं निर्माण कार्य शीध्र प्रारम्भ कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने फुट ओवर ब्रीज के निर्माण कार्यो में देरी होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये पीडी एनएचएआई को निर्देश दिये कि फुट ओवर ब्रीज के निर्माण का पूरी डिटेल टाइम लाईन बनाकर दो दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक के सभी बिन्दुओं पर आ रही समस्यओं को लेकर विस्तृत चर्चा कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने लंबित उद्योगों की समस्याओं को लेकर नाराजगी व्यक्त व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये की ऐसे कार्य जो कि शासन स्तर पर लंबित है उनके लिए पुनः स्मारक पत्र भेजा जाए व अपने स्तर पर लंबित कार्यों की समय सीमा तय कर उन्हें ससमय संपादित किया जाये। उद्यामियों द्वारा औद्योगिक आस्थांन सिडकुल सितारगंज में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर छोटी-छोटी दुकाने बनाई गई है जिससे कर्मचारी व वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लो0नि0वि0 व पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि रूद्रपुर स्थित ग्राम कुरैया व सितारगंज औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि सितारगंज औद्योगिक पार्क में 12 नवम्बर से पावर सब स्टेशन को संचालित कर दिया गया है एवं नवम्बर माह के अंत तक ग्राम कुरैया में पावर सब स्टेशन संचालित कर दिया जायेगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी/आरएम सिडकुल रूद्रपुर मनीष बिष्ट, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, आरएम सिडकुल काशीपुर कमल किशोर, अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, सहायक श्रमायुक्त मीनाक्षी भट्ट, एसीएमओ डॉ0 डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, सहित अनेक उद्यमि व अधिकारी उपस्थित थे।
——————————————-

Ad Ad Ad Ad
Breaking News