किच्छा में ट्रांसपोर्टर साइबर ठगी का शिकार,9 बार निकाले रुपए; मोबाइल पर नहीं आया एक भी मैसेज

खबर शेयर करें -

साइबर ठगों ने ट्रांसपोर्टर के खाते में सेंध लगा दी। साइबर ठगों ने इस कदर सफाई के साथ काम किया कि नौ बार में पैसा ट्रांसफर होने पर भी ट्रांसपोर्टर के मोबाइल पर पैसा निकालने का एक भी संदेश प्राप्त नहीं हुआ। बैंक जा कर स्टेटमेंट निकालने पर उनको साइबर ठगों की करतूत का पता लगा।

आवास विकास किच्छा निवासी सुशील कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार ने पुलिस से की शिकायत में कहा वह किच्छा में न्यू इंदौर-अमृतसर रोड लाईन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट संचालित करता हे। उसकी फर्म का खाता एचडीएफसी बैंक की रुद्रपुर शाखा में है।उसके एचडीएफसी बैंक के खाते से 23 सितंबर को नौ बार में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छह लाख नौ हजार तेईस रुपये निकाल लिए। नौ ट्रांजक्शन के बाद भी उसके मोबाइल पर एक बार भी पैसा निकलने का कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ। जिससे उसको उसके खाते से इस तरह पैसा निकाले जाने की कोई जानकारी नहीं हो पाई।

Ad Ad
Breaking News