किच्छा:मुंबई से घर आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलकत्ता पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कठर्रागऊघाट निवासी 28 वर्षीय आमिर खान पुत्र शमशाद खान मुबंई में चार साल से नौकरी करता था। वह बीते रविवार को अपने घर गऊघाट आया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी अपनी दो पुत्रियों के साथ मायके गई हुई थी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आमिर खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलते ही एसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
एसआई ने बताया कि मौके पर आमिर खान का शव चारपाई पर पड़ा था। परिजनों ने बताया कि आमिर ने घर के दो मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

