उत्तराखंड में तेजी से खत्म हो रही कृषि भूमि, 24 सालों में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन कम, 24 साल में खेती की 27 % जमीन घटी

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भू-कानून का मामला काफी चर्चाओं में है. प्रदेश में कृषि भूमि का घटता दायरा इसकी एक बड़ी वजह है इसलिए प्रदेश के तमाम समाजिक संगठन हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू-कानून की मांग कर रहे हैं. वहीं लोगों की मांगों को देखते हुए सरकार ने भी इस दिशा में कदम उठाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद घोषणा की है कि उनकी सरकार आगामी बजट सत्र में वृहद भू-कानून लागू करेगी.

वहीं, उत्तराखंड की बदलती तस्वीर का चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है. आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि राज्य गठन के बाद उत्तराखंड में दो लाख हेक्टयर से ज्यादा कृषि भूमि कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो चुकी है, जो चिंता का विषय है. उत्तराखंड में तेजी से घटती कृषि भूमि के कई कारण बताए जा रहे हैं.

राज्य गठन के बाद से लेकर अभीतक हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि या तो विकास की भेंट चढ़ गई, इसके अलावा आपदा और भू-कटाव भी कृषि भूमि का घटने का बड़ा कारण बताया जा रहा है. वहीं गलत तरीके से निजी फायदे के लिए भी उत्तराखंड में जमीनों की काफी खरीद-फरोख्त की गई. जांच में इस तरह की कई धांधलियां सामने आई हैं

सबसे पहले उत्तराखंड में घटती कृषि भूमि के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. उत्तराखंड कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार-

राज्य गठन के दौरान यानी साल 2000-01 में प्रदेश में कुल 7 लाख 69 हजार 944 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
साल 2022-23 में ये कृषि भूमि घटकर करीब 5 लाख 68 हजार 488 हो गई.
कुल मिलाकर कहा जाए तो सालों में करीब दो लाख एक हजार 456 हेक्टेयर कृषि भूमि घट गई.
वहीं पिछले कुछ सालों से आंकड़ों पर नजर डालें तो-

प्रदेश में साल 2015-16 में 6,98,413 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
इसी तरह 2016-17 में 6,90,562 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
2017-18 में 6,72,530 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
2018-19 में 6,47,788 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
2019-20 में 6,37,978 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
2020-21 में 6,20,629 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
2021-22 में 5,93,686 हेक्टेयर कृषि भूमि थी.
साल दर साल कृषि योग्य भूमि घटती जा रही है.
साल 2019-20 के जिलेवार भी आंकड़े सामने आए है-

2019-20 के दौरान प्रदेश में 637978 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि थी.
चमोली जिले में 30008 हेक्टेयर
देहरादून जिले में 34382 हेक्टेयर
हरिद्वार जिले में 114062 हेक्टेयर
पौड़ी गढ़वाल जिले में 44237 हेक्टेयर
रुद्रप्रयाग जिले में 19216 हेक्टेयर
टिहरी गढ़वाल जिले में 50152 हेक्टेयर
उत्तरकाशी जिले में 28734 हेक्टेयर
अल्मोड़ा जिले में 68233 हेक्टेयर
बागेश्वर जिला में 21996 हेक्टेयर
चंपावत जिले में 15408 हेक्टेयर
नैनीताल जिले में 40040 हेक्टेयर
पिथौरागढ़ जिले में 37094 हेक्टेयर
उधमसिंह नगर जिले में 134416 हेक्टेयर.
उत्तराखंड में तेजी से घटती कृषि भूमि पर सरकार ने भी चिंता जताई है. धामी सरकार में कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद करीब दो लाख हेक्टेयर कृषि भूमि खत्म हो गई है. अगर किसी योग्य भूमि के घटने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो प्रदेश में कृषि भूमि ही नहीं बचेगी. लिहाजा कृषि भूमि की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. साथ ही नगर निकाय क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि खरीदे जाने के प्रावधान की भी समीक्षा होनी चाहिए. फिलहाल एक ही परिवार के तमाम सदस्यों की ओर से 250 वर्ग मीटर की भूमि खरीदे जाने की मामले पर जांच की जा रही है. लिहाजा जो उत्तराखंड के हित और राज्य की बेहतरीन के लिए ठीक होगा, वो किया जाएगा.

Ad Ad Ad Ad
Breaking News