किच्छा:महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। पोषण माह के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्य सेविका कुसुमलता सिंह नेतृत्व में आंगनवाड़ी वर्कर और सहयोगियों द्वारा पोषण माह के तहत रैली निकाली गई। किच्छा में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पोशाक माह के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना हेतु रैली निकालकर पोषण आहार की जानकारी दी…मुख्य सेविका नेतृत्व में किच्छा में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह के तहत जागरूकता रैली निकाली। साथ ही लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सुपोषित सशक्त में साक्षर करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक आहार रेसिपी के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण के प्रति समर्पण को बढ़ावा देना और कुपोषण मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए एक संकल्प लेना था। जिसके माध्यम से समुदाय लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी महिलाएं भी मौजूद रही। इस मौके शाहजहां, तरन्नुम, रेहाना, पूजा, अनुराधा, आसमा, तबस्सुम, मुनीजा, गीता दुआ, फरहान मलिक, फरहा नाज़,सविता, भावना, रिजवाना आदि उपस्थित थीं
Related Posts
चोरी की 16 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
- न्यूज़ डेस्क
- August 8, 2024
- 0
काश्तकारों को बताए शरदकालीन गन्ना बुवाई के उपाय
- न्यूज़ डेस्क
- October 3, 2024
- 0