किच्छा में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार,हजारों भक्तो की उमड़ी भीड़
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर किया कीर्तन का शुभारम्भ
किच्छा की नवीन गल्ला मंडी में कल रात 9 बजे शुरू हुआ श्री खाटू श्याम का विशाल कीर्तन विधिविधान के साथ किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बाबा की ज्योत जगा कर कीर्तन का शुभारम्भ किया
वही किच्छा विधायक ने बाबा खाटू श्याम कीर्तन की श्याम मंडल को बधाई देते हुए उन्हे हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा की अग्रवाल समाज जब मर्जी उनसे समाज के हित के लिए विधायक निधि से जो मांगेगा वह मना नहीं करेंगे
इस दोरम श्याम मित्र मंडल ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड को स्मृति चिन्ह भेंट किया
उसके पश्चात कीर्तन का आगाज करते हुए मध्य प्रदेश से आई भजन गायिका सुश्री अधिस्ठा और अनुष्का ने बाबा के भजन हाथो में लेके निशान चला रे
में तो अपने बाबा के धाम चला रे भजन गाकर भक्तो को रिझाया
उसके बाद कोलकाता से आए भजन गायक सौरभ शर्मा ने गाया सावरा जब मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है और
भक्तो को जमकर नचाया
इस दौरान प्रातः होते ही आरती कर भक्तो को प्रसाद बाटा गया
इस दौरान मंडल के गिरधारी गोयल,सचिन जिंदल, ओम अग्रवाल,रामावतार अग्रवाल,ग्यारसी बंसल,अंकुर गर्ग,सन्नी अग्रवाल,रिंकल गुप्ता, सोनू गुप्ता, पवन गोयल,सहित हजारों तमाम श्याम प्रेमी मौजूद रहे