ऊधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले गर्भवती बहन को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है. आरोपी अपनी सगी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था. इसलिए आरोपी ने गुस्से में आकर गर्भवती बहन को गोली मार दी थी. इसके बाद वो अपने जीजा को भी मारना चाहता था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बाजपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।*
*ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा बाजपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का मात्र 48 घंटो में किया गया खुलासा*
*हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद, एक आरोपी गिरफतार।*
*भाई द्वारा ही की गई थी, अपनी बहन की निर्मम हत्या।*
*बहन के प्रेम विवाह से नाखुश था भाई इसी के चलते भाई ने की बहन की हत्या।*
दिनाँक 03/09/2023 वादी पवन कुमार पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम महुवाडाली, पोस्ट ढकिया नं0 1, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर दिनाँक 04 दिसम्बर 2023 को वादी का प्रेम विवाह सोनम पुत्री रामचन्दर निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के साथ सम्पन्न हुआ था। सोनम का भाई राजीव व परिजन वादी कि शादी से खुश नही थे वादी की पत्नी 07 माह की गर्भवती थी। दिनांक 03.09.2024 को समय करीब 03 बजे दोपहर में वादी की पत्नी सोनम शौच के लिये कश्मीर सिंह के चरई के खेत के पास सूखा नाला पर गयी थी तथा वादी की भांजी निशा पुत्री शीशपाल निवासी महुवाडाली थाना बाजपुर जिला ऊधमसिहनगर को साथ मे ले गयी थी। वादी कि भांजी ने वादी की पत्नी के बड़े भाई राजीव तोमर को वही पास में झाड़ियों में छिपा देखा तो उसने अपनी मामी को बताया तो उसकी मामी शौच का डिब्बा छोड़कर घर की ओर आने लगी तो वही पास में कश्मीर सिंह के खेत के पूर्वी छोर पर वादी कि पत्नी को राजीव तोमर ने गिरा लिया और उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। फायर के गोली लगने से वादी कि पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। वादी कि भांजी भागकर घर आयी तो उसने यह वाक्या वादी को बताया तो वादी खेत की ओर जाने लगा तो राजीव तोमर खेत से वादी के घर की ओर आ रहा था और वादी को देखकर वादी के पीछे यह कहते हुये भागा कि मैने अपनी बहन को तो मार दिया साले तुझे भी मारता हॅू वादी जान बचाकर भागकर गुरदीप के घर पर छुप गया। वादी को ढूढने के लिये राजीव तोमर वादी के मौसा गुरदेव सिंह के घर पर गया और वादी को तलाशने लगा तथा घर पर मौजूद उनके बच्चों को धमकी दे गया कि पवन को छुपाओगे तो तुम्हें भी गोली मारूंगा और बहुत देर तक वादी के घर के आसपास घूमते रहा वादी ने बामुश्किल छिपकर अपनी जान बचायी । राजीव तोमर पुत्र रामचन्दर ने वादी कि पत्नी की गोली मारकर हत्या की है, और वह वादी व वादी के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे गया है, कभी भी नुकसान पहुचा सकता है के सम्बन्ध मे थाना हाजा मे मुकदमा अपराध सख्या-390/2024 धारा 103 भारतीय न्याय सहिता (बी0एन0एस)) 2023 बनाम राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधंमसिहनगर तफ्तीशी पंजीकृत किया गया हस्व आदेश उच्चाधिकारियो के विवेचना वरि0उ0नि0 श्री विनोद सिह फत्यार्ल को सुपुर्द की गयी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला ऊधमसिहनगर के निर्देशन मे इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वाले व्यक्ति राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधंमसिहनगर की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया बाजपुर, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय बाजपुर के कुशल नेतृत्व मे ठोस पतारसी सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधंमसिहनगर को मानकी घाट सुल्तानपुर पट्टी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधंमसिहनगर कि निशानदेही पर मुकदमावाला से सम्बन्धित मृतका सोनम पत्नी पवन निवासी महुवाडाली थाना बाजपुर जिला ऊधंमसिहनगर उम्र 21 वर्ष की हत्या मे प्रयुक्त एक अदद तचमा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गयी है।अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताय़ा कि मैने अपनी बहन सोनम की शादी की बात कही अन्यत्र तय की थी लेकिन जिस दिन लडके वाले मेरी बहन सोनंम को देखने के लिए आने वाले थे उससे दो दिन पूर्व वह रात्रि में घर से पडोस के गांव महुवाडाली के पवन के साथ भाग गयी थी हमे पवन पर शक था जब मैने अपनी मां व भाजी को पवन के घर पर देखने भेजा वह उसके घर पर नही थी तो मै काफी टूट गया और मैने उसी दिन सोच लिया कि जब भी सोनम मिलेगी मै उसे जरूर जान से मारूगा तथा जिसके साथ वह गयी है उसे भी मारूगां दिनांक 03-09-2024 के दोपहर मैने पहले पवन को उसके घर के पास देखा मेरे दिल में बदला लेने की बात आयी मै घर गया औऱ घर से तंमचा और कारतूस लेकर आया तो पवन मुझे नही दिखाई दिया मुझे मेरी बहन सोनम खेत की ओर जाते दिखाई दी तो मै छुपते हुए वहां पहुंच गया व उसे देखने लगा फिर मुझे उसकी भाजी ने देख लिया तभी मेरी बहन चरी के खेत पर आ गयी मैने दौडकर अपनी बहन को खेत में गिरा लिया व तमंचे से उसके ऊपर फायर कर उसको जान से मार दिया यकीन किया कि वो मर गयी उसकी भाजी उसके घर की ओर गयी तो मै उसके पीछे पीछे पवन के घर पर गया पवन को मारने गया वो नही मिला मैने उसके घर के बाहर फायर भी किया मैने वहां पर कहां था कि मै पवन को मारकर ही दम लूंगा । मैने अपनी बहन को मारकर अपने सीने की आग बुझायी है मुझे कोई पछतावा नही है मै पवन को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहा आप लोगो ने पकड लिया अभियुक्त अपने दामाद पवन कुमार पुत्र भीमसेन को मारने के फिराक मे लगातार प्रयास कर रहा था तथा अपने ठिकाने चैन्ज कर रहा था इस प्रकार अभियुक्त द्वारा अपनी बहन सोनम को गोली मारकर निर्मम हत्या की गयी है।
*बरामदगी का विवरण-*
1-घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद तंमचा 12 बोर
2-एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर घटना स्थल से बरामद
3-एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
*अभियुक्त का नाम पता*
👉राजीव तोमर पुत्र रामचन्दर निवासी जगतपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 32 वर्ष।