किच्छा। खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को खुलकर सामने आया। कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर विधायक का पुतला फूंक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक पर आरोप लगाया गया कि वे गौ-तस्करों से मिले हुए हैं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।प्रदर्शन के दौरान दो दर्जन से अधिक बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने “विधायक मुर्दाबाद” और “गौ माता की जय” जैसे नारों से पूरा चौक गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को फंसाने की कोशिशें बंद नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक का गौ-तस्करों से सीधा संबंध है और उन्हीं की शह पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गौ-तस्करी रोकने के लिए संगठन के कार्यकर्ता आगे आते हैं तो उन्हें ही कानून के शिकंजे में फंसाया जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि विधायक तस्करों के संरक्षण में काम कर रहे हैं।
इस मौके पर बजरंग दल नेताओं ने कहा कि संगठन हमेशा धर्म और समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। गौ-रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं ने वर्षों से संघर्ष किया है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं को फंसाने के षड्यंत्र का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने विधायक की भूमिका पर ध्यान नहीं दिया और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई नहीं रोकी, तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ देगा। महाराणा प्रताप चौक परबजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर अपने आक्रोश का इजहार करते हुए साफ संदेश दिया कि गौ-तस्करों को संरक्षण देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोलू यादव, निशांत, सुशील ठाकुर, अंकित ठाकुर, करण, दीपक, कपिल, सोनू, वरुण अनमोल मिश्रा इशू आलोक, विकास, हिमांशु, गुलशन ,बाबू ,अंशुमन श्रीवास्तव साहित्य सहायक दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थी

