लालपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा की बलविंदर कौर को विजय प्राप्त हुई उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय उम्मीदवार सहाना बानो को 1381 मतों से हराया।बलविंदर कौर को 2184, सहाना बानो को 803 और कांग्रेस प्रत्याशी निभा गोस्वामी को 790 वोट मिले। जबकि सभासद पद पर वार्ड 1 से रजनी यादव, वार्ड 2 से लखबीर सिंह, वार्ड 3 से रोहित कुमार और वार्ड 4 से उमा बर्गली निर्वाचित हुई। बलविंदर कौर ने कहा कि नगला नगर पंचायत का विकास तेजी से कराया जाएगा।






