किच्छा। शासन द्वारा स्थानीय निकायों में आउटसोर्स संविदा समिति आदि के माध्यम से भर्ती किए गए कर्मचारियों को हटाए जाने के आदेश को लेकर के किच्छा नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों ने आज उप जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन किया तथा किसी भी ऐसे आदेश को क्रियान्वयी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी तथा एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि शहरी विकास सचिव द्वारा उत्तराखंड के निकायों में तैनात आउटसोर्स संविदा समिति आदि के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों को सप्ताह के सूचीबद्ध करते हुए कार्य मुक्त किया जाए
Related Posts
किच्छा मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- न्यूज़ डेस्क
- August 10, 2024
- 0
आदि कैलाश घूमने गए जालंधर, पंजाब निवासी एक पर्यटक की मौत
- न्यूज़ डेस्क
- September 15, 2024
- 0