मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक दिलाने के नाम पर रिश्वतखोरी, ऑडियो वायरल

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर :उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के मामले लगता बढ़ते ही जा रहे है.. अब जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी चेक दिलाने के एवज में दलाली मांगने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पीड़ित से पांच हजार के चेक की एवज में तीन हजार रुपये की दलाली मांग रहा है। यही नहीं, वह आगे मिलने वाले 20 हजार के चेक की एवज में दलाली नहीं लेने की बात भी कह रहा है। फुलसुंगी निवासी भगवान दास जुलाई 2023 में हादसे का शिकार हो गए थे। उसने मुख्यमंत्री राहत कोष में आवेदन कर सहायता राशि की मांग की थी। मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक विधायक के माध्यम से वितरित करने का प्रावधान है। कुछ दिन पहले

विधायक कार्यालय से लाभार्थियों को चेक वितरित हुए थे, लेकिन वहां इंतजार के बाद भी भगवान दास को चेक नहीं मिल पाया था। इस दौरान उसे जावेद नाम के व्यक्ति ने फोन कर चेक की एवज में तीन हजार रुपये की मांग की। रुपये देने पर ही चेक मिलने की बात कही थी। बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सिटी क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए.. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्रवासियों से अवैध वसूली की जा रही है

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News