CM पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने रामनगर अस्पताल पहुंचे.

खबर शेयर करें -

रामनगर: अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी ने दिल्ली में रहते हुए अपने सभी कार्यक्रम और बैठक रद्द की और रामनगर के लिए रवाना हुए. दोपहर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. सीएम धामी ने हादसे में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है.

तीन अधिकारियों पर एक्शन: वहीं सीएम धामी ने हादसे पर सख्त एक्शन लेते हुए पौड़ी, अल्मोड़ा के प्रवर्तन एआरटीओ और रामनगर की प्रभारी एआरटीओ को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
Ad Ad Ad Ad
Breaking News