किच्छा :किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपखंड पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जहां विधायक बेहड़ के नेतृत्व में नगर के रोडवेज बस स्टेंड पर एकत्र हुए उपरांत भारी भीड़ के साथ मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक होते हुए विद्युत उप खंड पहुंचे। बेहड़ ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे है जो किसान और मजदूर तबके के लोग इसका भुगतान करने में असमर्थ होंगे और उन्हें अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ेगा। जो कि जनभावनाओं व आवश्यकताओं के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में किसान, मजदूर, दैनिक वेतनभोगी लोग अत्यधिक संख्या में हैं। किसानों की अधिकतर फसलें आमतौर पर छमाही या सालाना के क्रम में होती हैं। जिस कारण किसान की आमदनी प्रत्येक छह माह व साल में एक बार होती है। कभी कभी आम तौर पर किसानों की जेबें खाली रहती हैं। अपने दैनिक खर्चे वहन करना भी किसानों के लिए मुश्किल होता है। | बेहड़ ने कहा की प्रदेश भाजपा सरकार जो की गरीब विरोधी सरकार है गरीबों को लूटने की एक और तरकीब लायी है जिसके तहत हर बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर नए (स्मार्ट प्रीपेड ) मीटर लगाए जा रहे हैं जिसमे आप मोबाइल की तरह जितने पैसे डालोगे आपके घर की बिजली उतनी ही चलेगी और मीटर में पैसे खत्म होने पर घर की बिजली भी अपने आप बंद हो जायेगी | सरकार की मंशा इससे साफ़ जाहिर होती है आने वाले समय आम जनता को विधुत बिलों का अधिक भुगतान करना पड़ेगा और उन पर विधुत बिलों का बोझ अधिक पड़ेगा | सरकार के इस गलत निर्णय का पुरजोर विरोध किया जायेगा